Jeevan tumne diya hai Nirankari Geet Lyrics

Last Updated on 20 August, 2023 by Rahul Chouhan

Jeevan tumne diya hai Nirankari Geet Lyrics

Dhan Nirankar Ji ,

Mahapursho Ji.

Nirankari Geet Lyrics

जीवन तुमने दिया है, संभालोगे तुम

Lyrics 

जीवन तुमने दिया है, संभालोगे तुम

जीवन तुमने दिया है, संभालोगे तुम

आशा हमें है, विश्वास है

हर मुश्किल से, विधाता निकालोगे तुम

जीवन तुमने दिया, है संभालोगे तुम

आशा हमें है विश्वास है, 

हर मुश्किल से, विधाता निकालोगे तुम

जीवन तुमने दिया है संभालोगे तुम

साये में हम, आप ही के पाले

सत्कर्म की राह, पर हम चले

सारे जहां की, भलाई करे

हम न किसीकी, बुराई करे

इस दुनिया के दुखों, से बचा लोगे तुम

इस दुनिया के दुखों, से बचा लोगे तुम

आशा हमें है, विश्वास है

हर मुश्किल से, विधाता निकालोगे तुम

जीवन तुमने दिया है, संभालोगे तुम

हर पल अगर, तुम्हारा साथ है

फिर हमको डरने, की क्या बात है

कठिनाइयों से न, हारेंगे हम

तुमको हमेशा, पुकारेंगे हम

अपने गले से हमें, भी लगा लोगे तुम

अपने गले से हमें, भी लगा लोगे तुम

आशा हमें है विश्वास है

हर मुश्किल से, विधाता निकालोगे तुम

जीवन तुमने दिया है, संभालोगे तुम

छाया कहीं तो, कहीं धूप है

है नाम कितने, कई रूप है

हर शक्ल में तुम, हो समाए हुए

हम सब हैं तुम्हारे, बनाये हुए

हम जो रूठे कभी, तो मना लोगे तुम

हम जो रूठे कभी, तो मना लोगे तुम

आशा हमें है, विश्वास है

हर मुश्किल से, विधाता निकालोगे तुम

जीवन तुमने दिया है, संभालोगे तुम.

Subscribe Our YouTube Channel

Nirankari Geet Lyrics Subscribe Now/button

Please Subscribe Nirankari Youtube Channel & Press the Bell Icon.

Bliss is True Happiness 

Beyond The Senses.

Say Love, Dhan Nirankar Ji.

Tu hi Nirankar

Mai teri sharan ha

Mainu Baksh Lo

Leave a Comment