Hum Sab Par Tera Ehsaan Hai (हम सब पे तेरा एहसान है) | Nirankari Geet Lyrics | Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj

Last Updated on 20 August, 2023 by Rahul Chouhan

Hum Sab Par Tera Ehsaan Hai (हम सब पे तेरा एहसान है) | Nirankari Geet Lyrics | Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj
Hum Sab Par Tera Ehsaan Hai (हम सब पे तेरा एहसान है) | Nirankari Geet Lyrics | Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj


हम सब पे तेरा एहसान है

हम सब पे तेरा एहसान है

तेरी मीठी सी रूहानी मुस्कान है,

मेरी रूह का तू सकूँ है,

तेरे संग चलने का सकूँ है,

मेरी रूह का तू सकूँ है,

तू है तो हम है सतगुरु बिन तेरे हम कुछ भी नहीं,

कुछ भी के हम कुछ भी नहीं

ये है हम को यकीन के हम कुछ भी नहीं,

तू ही इबादत मेरी तू ही मेरा खुदा,

आँखों की मसरत तू ही रूह की सदा,

तेरे बिन जिंदगी बेजान तू सब के लिए वरदान है,

हम सब पे तेरा एहसान है,

तू ही रहनुमा तू ही राहबर तेरी इक नजर मूतझर,

तू है तो हम है सतगुरु बिन तेरे हम कुछ भी नहीं,

अल्ल्हा मेरे मोला तेरे नाल मौज बहारा,

जीवन मेरे दिया शहंशाह तेरे हथ मुहारा,

अल्ल्हा मेरे मोला तेरे नाल मौज बहारा,

Leave a Comment